MP: शिक्षिका ने की आत्महत्या, किराए के मकान में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

By Ashish Meena
February 19, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गोटेगांव थाना अंतर्गत कामथ वार्ड में प्रदीप जैन के मकान में किराए से रह रही शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका का नाम कविता पिता रामचंद्र नारनोरे ग्राम घोटी घुसमारा जिला बालाघाट की निवासी बताई जा रही है। वह वर्ग 3 में ग्राम रिमझा संकुल भैसा में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। मकान मालिक ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

Also Read – अयोध्या राम मंदिर में बढ़ाई जाएगी दर्शन क्षमता, शिवलिंग की होगी स्थापना, बैठक में लिए गए बड़े फैसले

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।