MP: खेत में पानी छोड़ने को लेकर 2 पक्षों में चली गोलियां, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई लोग घायल

By Ashish Meena
October 18, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेत में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. धीर-धीर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई. गाली-गलौज से शुरू हुआ यह झगड़ा जल्द ही पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह विवाद उस समय भड़का जब जाट परिवार अपने खेत में धान की फसल लगा रहा था. आरोप है कि जाटव परिवार ने जानबूझकर खेत में पानी छोड़कर फसल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इसी बात पर दोनों पक्षों में पहले कहा-सुनी हुई, जो जल्द ही एक बड़े खूनी संघर्ष में बदल गई. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच छोटा-मोटा विवाद हो चुका था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जाटव पक्ष के लोग अपने घर की छत पर खड़े होकर नीचे खड़े दूसरे पक्ष के लोगों पर लगातार पथराव कर रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति को फायरिंग करते हुए भी देखा जा रहा है. नीचे खड़े जाट पक्ष के युवक भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

पुलिस ने दर्ज किया केस
इस हिंसक झड़प में धर्मेंद्र राणा नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है. मामले में एसडीओपी बेहट सर्किल मनीष यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला
जाट पक्ष की ओर से शैलेन्द्र राणा की शिकायत पर चार नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं जाटव पक्ष की ओर से छोटू जाटव की शिकायत पर भी दो नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओपी बेहट सर्किल मनीष यादव ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena