शहर की तरह होगा MP के गांव का विकास, 700 से ज्यादा बड़े गांवों पर पहले फोकस

By Ashish Meena
नवम्बर 25, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के गांव का विकास अब अर्बन डेवलपमेंट की तर्ज पर होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के मास्टर प्लान शहरों के आधार पर बनाए जाएंगे। इसका अमल पंचायत स्तर पर होगा। शहरी सीमा क्षेत्र से लगे गांव के लिए सबसे पहले पहल शुरू होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसकी जानकारी दी है।

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि प्रदेश में 700 से ज्यादा अर्बन एरिया से सटे बड़े गांवों पर पहले फोकस किया जाएगा। इसमें मास रोड कनेक्टिविटी, वाटर ट्रीटमेंट, रूरल इंडस्ट्री डेवलपमेंट एरिया, वाटर बॉडी मैनेजमेंट, ग्रीनलैंड, ओपन स्पेस, हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट जैसे कई अन्य प्रावधान होंगे। ग्रामीण विकास विभाग ने पहली बार इसकी प्लानिंग शुरू कर दी। भविष्य में गांव की जरूरत के हिसाब से शहरों की तर्ज पर विकास होगा।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।