बेहद खूबसूरत है नीरज चोपड़ा की पत्नी, बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं मात! देखिए तस्वीरें

By Ashish Meena
जनवरी 20, 2025

Himani More : भारत के दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोनीपत की रहने वाली पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की। उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। हालांकि उन्होंने शादी करके अपने सभी फैंस को चौंका दिया, क्योंकि इस शादी की किसी को भनक तक नहीं लगी।

नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी.

27 साल के नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की घोषणा की। नीरज ने शादी समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधें, हमेशा खुश रहें।’

Description of the image

Also Read – 5 दिन इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, यहां हो सकती है बर्फबारी, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

बताया जा रहा है कि नीरज की शादी के कार्यक्रम को परिवार ने बहुत ही गोपनीय रखा था, जहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना गया। इस शादी में दोनों परिवारों को मिलाकर 40-50 लोगों ने ही हिस्सा लिया। दूर जगह चुनने और कम लोगों के शादी में शामिल होने की वजह यही थी कि दोनों ही परिवार इस आयोजन को बहुत ही प्राइवेट रखना चाहते थे।

सोनीपत की छोरी, अमेरिका में ट्रेनिंग, टेनिस का शौक...नीरज चोपड़ा की  लाइफपार्टनर हिमानी मोर की तस्वीरें वायरल | Republic Bharat

कौन हैं हिमानी मोर?
कई लोगों के लिए यह चौंकाने वाली न्यूज थी, क्योंकि उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। यही वजह है कि फैंस अब उनकी पत्नी के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं। बता दें कि हिमानी एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने साउथ ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी, हैमंड, लुइसियाना से शिक्षा हासिल की है। उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में कुछ समय के लिए असिस्टेंट कोच के रूप में भी काम किया, जिससे इस खेल के लिए उनका इंटरेस्ट बढ़ा।

All you need to know about Himani Mor bride of Neeraj Chopra javelin  champion knot with tennis player कौन है नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी मोर?  टेनिस से है खास नाता; अमेरिका

वह मौजूदा समय में मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर इन साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। हिमानी मूल रूप से हरियाणा के लारसौली से हैं, लेकिन उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल में पढ़ाई की है जहां भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने पढ़ाई की थी। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की बेस्ट नेशनल रैंकिंग सिंगल्स में 42 और डबल्स में 27 थी।

Neeraj Chopra: कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी? हरियाणा से है खास  कनेक्शन; अमेरिका में कर रही हैं स्पोर्ट्स की पढ़ाई - Who is Neeraj Chopra  wife Himani special ...

नवविवाहित जोड़ा अमेरिका रवाना
शादी के बाद ही नीरज और हिमानी विदेश अमेरिका (Neeraj Chopra Honeymoon) के लिए रवाना हुए हैं. जब ये दोनों हनीमून से वापस लौटेंगे, तो परिवार मिलकर रिसेप्शन की तारीख तय करेगा. जानकारी के मुताबिक परिवार नई दिल्ली में भव्य रिसेप्शन की प्लानिंग कर रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश की अलग-अलग क्षेत्र की देश की नामी शख्सियतों को न्योता भेजा जाएगा.

Image

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।