नई योजना की घोषणा: इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये, कल से आवेदन शुरू

By Ashish Meena
December 30, 2024

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक नई योजना की घोषणा की है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है.

केजरीवाल ने कहा कि आज मैं पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान करता हूं. इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है.

पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है. शादी हो, बच्चे का बर्थडे हो, कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए. वह हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.

Also Read – ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान, 5 से 9 फरवरी तक होगा ये आयोजन

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसलिए इस योजना के तहत हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है.

योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. कल कनॉट प्लेस से योजना की शुरुआत होगी. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी.

केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते रहे हैं. आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देंगे.

उन्होंने कहा कि मैं कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करूंगा. मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि पुजारियों और ग्रंथियों के रजिस्ट्रेशन में बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे. इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नहीं रोके. अगर बीजेपी ने इस योजना को रोकने की कोशिश की तो उन्हें पाप लगेगा.

बता दें कि आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई योजनाओं का ऐलान कर चुकी है. बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि बढ़ाई गई है तो महिलाओं के लिए भी सहयोग राशि का ऐलान किया गया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena