भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर नया अपडेट, महिला को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी, रेस में ये नाम आगे

By Ashish Meena
अक्टूबर 4, 2025

BJP President Election : भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जल्दी ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा और सूत्रों के अनुसार, पार्टी किसी महिला को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है. दावेदारों में वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आंध्र प्रदेश BJP की पूर्व अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी और तमिलनाडु की वकील वनथी श्रीनिवासन शामिल हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए निर्मला सीतारण सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी किसी महिला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के समर्थन में है.

जारी है वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श
बता दें कि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उनका कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इस बीच अध्यक्ष चुनाव कराने का ऐलान किया गया और सियासत में पद के लिए दावेदारों के नाम खुलकर सामने आए. साथ ही इस बार महिला नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रयास है, जिसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श किया जा सकता है. हाल ही में जेपी नड्डा और महासचिव BL संतोष की हाई लेवल मीटिंग भी हुई थी, जिसमें संभावित महिला उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया.

निर्मला सीतारमण मजबूत दावेदार क्यों?
BJP सूत्रों के अनुसार, निर्मला सीतारमण को उनके अनुभव और नेतृत्व करने क्षमता के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है. वहीं अगर निर्मला सीतारमण को पार्टी की ओर से यह पद सौंपा जाता है, तो दक्षिण भारत में पार्टी की स्थिति मजबूत हो सकती है. लोकसभा में महिलाओं के लिए प्रस्तावित 33 प्रतिशत आरक्षण को भी मजबूती मिलेगी, जिसे अगले परिसीमन के बाद लागू करने की योजना BJP सरकार की है. दूसरी ओर, निर्मला सीतारमण पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और वे रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. पार्टी संगठन में उनकी काफी गहरी पैठ भी है. इसलिए सीतारमण मजबूत दावेदार हैं.

कौन हैं पुरंदेश्वरी और श्रीनिवासन?
बता दें कि डी. पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश BJP की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं और आंध्र प्रदेश में वे BJP का बड़ा चेहरा हैं. उनके अनुभव को देखते हुए ही पुरंदेश्वरी को ऑपरेशन सिंदूर के लिए दुनियाभर में भेजे गए प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा भी बनाया गया था. वहीं वनथी श्रीनिवासन तमिलनाडु की वरिष्ठ वकील से राजनेता बनी हैं और वर्तमान में कोयंबटूर दक्षिण से विधायक हैं. साल 1993 में BJP जॉइन करने के बाद वनथी राज्य सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. साल 2020 में उन्हें BJP महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. साल 2022 में वे BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य बनीं और पद पर नियुक्त होने वाली पहली तमिल महिला थीं.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»