नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को दी बड़ी सौगात, मंजूर किए 3589 करोड़, CM ने माना PM का आभार

By Ashish Meena
अक्टूबर 18, 2024

Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन को अपग्रेड करने का अप्रूवल दे दिया है. यह फैसला मध्य प्रदेश के लिए अहम माना जा रहा है. क्योंकि यह फोरलेन मध्य प्रदेश को भी कवर करता है. यह फोरलेन भोपाल, विदिशा जैसे बड़े जिलों को कवर करता है. जिस पर सीएम मोहन यादव ने नितिन गडकरी का आभार जताया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा ‘मध्य प्रदेश में भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सताईघाट से चौका और चौका से कैमाहा पैकेजों के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. इन परियोजनाओं का कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा के समय को कम करने, सड़क सुरक्षा को उन्नत करने और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी लाने के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.’

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में इसका वादा किया था. बता दें कि इसके तहत भोपाल के बुंदेलखंड को सीधा जोड़ता है, सागर और छतरपुर जिले भी फोरलेन से जुड़े हैं. इस योजना के अपग्रेड होने से मध्य प्रदेश की उत्तर प्रदेश से कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी. मध्य प्रदेश के लिए यह उपलब्धि अहम मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए काम भी शुरू हो जाएगा.

वहीं इस योजना के अलावा नितिन गडकरी ने मंडला से नैनपुर तक 46 किलोमीटर की सड़क को भी अपग्रेड करने के लिए मंजूरी दे दी है. यह भी प्रदेश के महाकौशल के लिए अहम सड़क है. इसके लिए 592 करोड़ रुपए जारी किए गए है. बता दें कि इसे अपग्रेड करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इससे मंडला और डिंडौरी के लोगों के लिए फायदा होगा.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।