लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को देंगे एक करोड़ 11 लाख रुपये… इस दिग्गज ने दिया ऑफर

By Ashish Meena
October 22, 2024

Lawrence Bishnoi : करणी सेना ने फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने की डिमांड दोहराई है। करणी सेना के नेता राज शेखावत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा। उसे इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये देंगे। उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा। हमारे अनमोल रत्न एवं धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी का क्षत्रिय करणी सेना पूरा साथ देगी।

वीडियो के लास्ट में राज शेखावत कहते हैं ‘जय मां करणी।’ राज शेखावत इन दिनों मध्य गुजरात के दौरे पर हैं। उनको क्षत्रिय महासम्मेलन में आने का न्योता दिया गया था। हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चाओं में है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी है।

Raj Shekhawat

लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल में बंद है। लॉरेंस सलमान खान को धमकी दे चुका है। इससे पहले भी करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वडोदरा में लॉरेंस के एनकाउंटर कि डिमांड कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार भी सवालों के घेरे में आती है। आखिर ऐसे गैंगस्टर को पनाह क्यों दी जा रही है?

वह जेल में बैठकर लोगों का मर्डर करवा रहा है। लोगों से धमकी देकर फिरौती वसूली जा रही है। केंद्र सरकार आखिर इन चीजों पर क्यों पर्दा डाल रही है? एक गैंगस्टर के कारण पूरे देश में डर का माहौल बनता जा रहा है। आपको बता दें कि 22 दिसंबर को अहमदाबाद में क्षत्रिय एकता महासम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर क्षत्रिय समाज की जनसभाएं हो रही हैं। वडोदरा में एक दिन पहले हुई सभा में भाग लेने के लिए ही राज शेखावत पहुंचे थे। अब उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।