नहीं, तो जान से मार देंगे… सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

By Ashish Meena
अक्टूबर 30, 2024

Salman Khan : सलमान खान पर पिछले कुछ वक्त से खतरा मंडरा रहा है. सुपरस्टार को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. ये सिलसिला यूं तो कई सालों से चल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले जब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं, तब से ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी और मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की.

एक अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि मैसेज में मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. धमकी भरा मेसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, पुलिस भी तुरंत मामले की जांच में जुट गई.

कई बार मिल चुकी हैं सलमान को धमकियां
सलमान खान के करीबी और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. सुपरस्टार जहां भी जाते हैं अब अपने काफीले के साथ ही जाते हैं. सलमान और उनके पिता सलीम खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. एक के बाद एक धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के साथी लेते हुए नजर भी आ रहे हैं. मामाल में अब तक कई लोग गिरफ्तार भी हो
चुके हैं.

सलीम खान के बयान पर विवाद
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान ने साफ-साफ कहा था कि वो क्यों माफी मांगे. सलमान ने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए उनका माफी मांगना नहीं बनता है. उनका ये भी कहना था कि सलमान ने तो आज तक एक कॉकरोच तक नहीं मारा है. हालांकि सलीम खान के दिए गए बयान पर बिश्नोई समाज के कई लोग काफी भड़के थे. सलीम खान के दिए गए बयान पर भी काफी तमाशा देखने को मिला था.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।