पाकिस्तान को जवाबी हमले का खतरा, रातभर खौफ में रही PAK एयरफोर्स, कराची से भेजे 18 जेट, फौज की तैनाती भी बढ़ाई, मोदी सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई
By Ashish Meena
April 24, 2025
Terrorist Attack Pahalgam : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 22 अप्रैल (घटना वाले दिन) को पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पूरी रात खौफ के साये में काटी। पाकिस्तान को भारत की ओर से जवाबी हमले का खतरा सता रहा है।
सूत्रों के अनुसार आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने मंगलवार शाम तीनों फोर्स के कमांडरों की बैठक ली। 18 फाइटर जेट कराची एयरबेस से भारत से लगती सीमा की ओर एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। ये स्टेशन लाहौर और रावलपिंडी में हैं।
पता चला है कि ये सभी 18 जेट चीन निर्मित जेएफ-17 हैं। आर्मी चीफ मुनीर को भारत की ओर से पीओके (पाक के कब्जे वाला कश्मीर) में स्ट्राइक के खतरे का डर है। यहां पर लश्कर के लॉन्च पैड हैं। लगभग 740 किमी लंबी एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भी पाकिस्तानी फौज की तैनाती बढ़ाई गई है।
लेकिन पाकिस्तान का मानना है कि अभी भारत की ओर से जमीनी सैन्य कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाएगा। पाक ने सभी 20 कॉम्बैट फाइटर जेट स्क्वाड्रन को हाई अलर्ट पर रखा है। आर्मी चीफ मुनीर ने बुधवार को भी कमांडरों की बैठक ली।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ढाई घंटे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) चली।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए CCS ने 5 बड़े फैसले लिए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।
