भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, अब उठाया ये बड़ा कदम

Terrorist Attack In Pahalgam : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में बहुत गुस्सा है. आतंकियों की इस हरकत के बाद से लोगों का खून रहा है. इस बीच देश की सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. वहीं दुसरी तरफ दोनों देशों के बीच सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की जंग जारी है, जिसका असर दोनों देशों के मनोरंजन जगत पर पड़ रहा है.

भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया ने माहिरा खान, सजल अली से लेकर हानिया आमिर तक, कई सितारों के अकाउंट बैन कर दिए हैं. वहीं भारतीय यूट्यूब पर पाकिस्तानी ड्रामा चैनल्स भी नही दिखाई दे रहे. इसी बीच पाकिस्तान ने भी भारतीय गानों पर रोक लगा दी है.

Also Read – बेटियों के लिए खास होगा 2 मई, मोहन सरकार ऐसे मनाएगी उत्सव

भारतीय गानों पर बैन
पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन यानी PBA ने पाकिस्तानी FM रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण बंद करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की सरकार ने इस कदम को देशहित में लिया गया फैसला बताया है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि भारतीय गानों को FM पर नहीं सुना जा सकेगा. ये फैसला फिलहाल चल रहे हालातों को लेकर किया गया है.

पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन?
वहीं दूसरी तरफ भारत में ना सिर्फ कई पाकिस्तानी आर्टिस्टों के सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं दिख रहे. वहीं पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर भी कड़ा एक्शन लेकर इन्हें भी भारत में बैन कर दिया गया है. दोनों देशों के आर्टिस्ट इस मसले पर अपने बयान दे रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भी पाकिस्तानी आर्टिस्टों के बैन का समर्थन किया था.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।