नए साल पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारतीय सीमा में भेजा ड्रोन, सेना का सर्च ऑपरेशन

By Ashish Meena
जनवरी 1, 2026

एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. नए साल के मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है. ड्रोन को देखते हुए सेना हरकत में आ गई है, जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पाकिस्तानी ड्रोन लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास पुंछ के खाड़ी करमाड़ा इलाके में भारतीय सीमा में घुस गया. ड्रोन पांच मिनट से ज़्यादा समय तक भारतीय सीमा के अंदर था. भारतीय सेना और J&K पुलिस ने इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. एजेंसियां ​​ड्रोन के उड़ान ट्रैक की जांच कर रही हैं.

Also Read – LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक…आज से देश में हुए ये 5 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर असर

जम्मू और कश्मीर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए पिछले दिनों केंद्र शासित प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा और अशांति भड़काने की आशंका की बात कही गई है. इस बैन के बाद ये दूसरी बार है जब LoC के पास ड्रोन की हरकत देखी गई है.

सांबा में भी देखा गया था ड्रोन
भारत–पाकिस्तान की सीमा के पास पिछले 24 घंटों के भीतर ये दूसरी बार है जब ड्रोन देखा गया है. इससे सांबा जिले के फूलपुर इलाके में इस संदिग्ध ड्रोन को देखा गया था. उस समय भी ड्रोन कुछ समय तक भारतीय सीमा में था. हालांकि कुछ देर बार ही वह वापस चला गया. जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला था.

मई 2025 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की घटनाओं ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया था.उस समय भी पाकिस्तान की तरफसेभारतीयसीमाकेकईड्रोनभेजेगएथे.हालांकि भारतीय सेना ने उन सभी ड्रोन को मार गिराया था. इस समय भी सेना ने ड्रोन की एक्टिविटी को देखते हुए तुरंत ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।