इंदौर में मचा हड़कंप: दूषित पानी पीने से बिगड़े हालात; सिस्टम की लापरवाही से 6 लोगों की मौत, कई बीमार, अस्पताल हुए फुल

By Ashish Meena
दिसम्बर 30, 2025

Indore News : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हालात बिगड़ गए है। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग बीमार हैं। सभी मरीज अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और 3 मौतों की पुष्टि की।

मंगलवार सुबह नंदलाल पाल (75) की वर्मा हॉस्पिटल में मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। हालांकि नंदलाल पाल को 28 दिसंबर को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उनकी मेडिकल हिस्ट्री में सामने आया है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या थी और वे नियमित दवा नहीं लेते थे। डॉक्टरों का कहना है कि कार्डियक अरेस्ट की आशंका इसी वजह से बनी, लेकिन परिजन का दावा है कि दूषित पानी पीने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ी।

Also Read – हनीमून पर पति का मर्डर, भाजपा नेता का हाईवे पर सेक्स करते वीडियो, गैंगरेप के बाद महिला से बर्बरता…मध्यप्रदेश की 2025 की 5 सबसे चर्चित घटनाएं

मृतकों की सूची
उर्मिला यादव (65 वर्ष)
सीमा प्रजापत (50 वर्ष)
नंदलाल पाल, पूर्व रेलवे कर्मचारी
संतोष बिगोलिया

एक हफ्ते में 150 लोगों ने की शिकायत
वर्मा हॉस्पिटल में मंगलवार को पांच नए मरीज भर्ती हुए, जबकि दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल यहां 20 मरीज भर्ती हैं। मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। अन्य मरीजों को त्रिवेणी हॉस्पिटल सहित दूसरे निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इलाके में पिछले एक हफ्ते में करीब 150 लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की है।

विजयवर्गीय बोले- सरकार कराएगी सभी का इलाज
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया और प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी मरीजों का इलाज सरकार के खर्च पर होगा और जिन लोगों ने इलाज के लिए पहले से पैसे जमा किए हैं, उन्हें रिफंड कराया जाएगा।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वार्ड और आसपास चल रही खुदाई या फिर पानी की टंकी के दूषित होने से यह स्थिति बनी। क्षेत्र में नर्मदा का पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन सप्लाई लाइन में गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।

घटना को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को वार्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। प्रशासन का कहना है कि पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।