पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान का हिस्सा गिरा, जर्जर हालत में था
By Ashish Meena
September 1, 2025
सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया। मकान जर्जर हालत में था। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना शहर के छावनी क्षेत्र स्थित नमक चौराहा की है।
दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा का सीहोर में पैतृक मकान है जो काफी जर्जर हो चुका था। इस घर में कोई नहीं रहता था। आज जैसे ही मकान गिरने की जानकारी मिली, उनके अनुयायियों में चिंता की लहर दौड़ गई।
देशभर में फैले उनके भक्त और श्रोता यह जानकर परेशान हो गए कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो। हालांकि बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि मकान खाली था और किसी को चोट नहीं आई, तो सभी ने राहत की सांस ली और ईश्वर का आभार जताया।
