‘हमारी सरकार आम जन की इस मुश्किल को आसान करने जा रही है। कैंसर की दवाएं सस्ती की जा रही हैं। केंद्रीय बजट में कैंसर को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। अब अस्पतालों में कैंसर क्लिनिक खोले जा रहे हैं। ये क्लिनिक आपके नजदीकी अस्पतालों में खोले जा रहे हैं। कैंसर डे केयर सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां कैंसर मरीजों की दवाओं, जांचों और सेहत का ख्याल रखा जाएगा।
लेकिन कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना होगा।’ ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कहीं। वे यहां बालाजी सरकार कैंसर इन्स्टिट्यूट का शिलान्यास करने पहुंचे थे।
बता दें कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को शुरू होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टमेंट (GIS 2025) का शुभारंभ करेंगे।
Also Read – बागेश्वर धाम में PM मोदी, कैंसर अस्पताल का किया भूमिपूजन, धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान
शाम को पीएम भोपाल आएंगे यहां वे सांसदों-विधायकों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे सरकार और संगठन के बारे में बात करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 23 घंटे भोपाल में रहेंगे। वे यहां भाजपा से संवाद के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं सोमवार 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का शुभारंभ करेंगे।
बागेश्वर धाम में निकाली धीरेंद्र शास्त्री की मां की पर्ची
बोले – आज मैंने सोचा कि क्या बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री अकेले पर्ची निकालेंगे या मैं भी पर्ची निकालूंगा। हनुमान जी के चरणों में झुक कर मैंने आशीर्वाद लिया। उनके आशीर्वाद से मैंने आज पर्ची निकाली। उनकी माता जी की पर्ची निकाली। पीएम ने कहा मैं धीरेंद्र शास्त्री जी की माता की इच्छा पूरी करूंगा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी जरूर आऊंगा।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने चलाई जा रहीं योजनाएं
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लखपति दीदी योजना, ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ड्रोन से जमीन का नक्शा तेैयार किया जा रहा है। बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने एमपी सरकार तेजी से काम कर रही है। मैं इसकी सुख समृद्धि की कामना करता हूं।
Also Read – बागेश्वर धाम में PM मोदी, कैंसर अस्पताल का किया भूमिपूजन, धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान
मेडिकल का खर्च बचाने जनऔषधि केंद्र खोले
कई बार घर पर ही इलाज किया जाता है, अस्पताल की जरूरत नहीं होती, आपके इस मेडिकल खर्च को बचाने के लिए 14 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले गए, इनमें बाजार में मिलने वाली 100 रुपए की दवाई 15-20 रुपए में मिल जाती है।
डायलिसिस सेंटर खोले जा रहे हैं
किडनी खराब हो जाए तो बार-बार डायलिसिस करवाने दूर-दूर जाना पड़ता है, खर्च होता है, तो हमने देश भर के 700 जिलों में 1800 से ज्यादा डायलिसिस सेंटर खोले हैं। इन सेंटरों पर मुफ्त इलाज मिलेगा।