2 दिन रुकने के बाद फ्रांस से विदाई लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं, जहां उनका शानदार स्वागत हुआ। आज गुरुवार सुबह उनका विमान करीब साढ़े 4 बजे मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रयूज पर लैंड हुआ। वे ब्लेयर हाउस बिल्डिंग में ठहरेंगे। यह इमारत व्हाइट हाउस से भी बड़ी है।
आज रात प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डिनर पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है। वे कई बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे। भारतीय समुदाय के लोगों से भी रूबरू होंगे।
Also Read – ब्रेकिंग: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन
6 बैठकों में हिस्सा लेगा इंडियन डेलिगेशन
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अमेरिका गया डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा। PM मोदी की अंतिम बैठक गुरुवार शाम 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 2:30 बजे) होगी।
PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर करेंगे। दोनों व्हाइट हाउस में मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं। दोनों के बीच द्विपक्षीय वाता हो सकती है।
तुलसी गब्बार्ड से PM मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई।
अमेरिका की सबसे बड़ी बिल्डिंग में ठहरेंगे
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा उस समय हुई है, जब अमेरिका में भयंकर ठंड पड़र ही है। बर्फबारी और ओले के कारण वाशिंगटन शहर भीषण ठंड की चपेट में है। वे प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस यानी आलीशान ब्लेयर हाउस में रुकेंगे। यह व्हाइट हाउस के ठीक सामने है। इस गेस्ट हाउस में वर्ल्ड लीडर्स ठहरते हैं।