PM मोदी ने तीन बार छुए थे पैर, कैसा रहा रविंद्र नेगी का चुनाव परिणाम, जानिए हारे या जीते

By Ashish Meena
फ़रवरी 8, 2025

Election result of Ravindra Negi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के जिस भाजपा उम्मीदवार का पीएम मोदी ने तीन बार पैर छुआ था, उनका परिणाम कैसा रहा? यह सवाल कई लोगों के जेहन में चल रहा है। आपको बता दें कि इस उम्मीदवार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। जीहां, पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मशहूर टीचर अवध ओझा को शिकस्त दी है।

पटपड़गंज सीट से रविंद्र सिंह नेगी ने कुल 74060 वोट हासिल की है और 28072 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाले अवध ओझा को 45988 वोट मिले हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 16549 वोट मिला था।

Also Read – महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर, गांव में पसरा मातम

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एक-एक कर मोदी से मिल रहे थे। इसी दौरान पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र नेगी जब प्रधानमंत्री के निकट पहुंचे तो उन्होंने झुककर अपने बाएं हाथ से मोदी के दोनों पैर छुए।

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी ओर झुक गए और लगातार तीन बार नेगी के पैर छूते नजर आए। इस दौरान, नेगी खड़े थे और वह मुस्कुरा भी रहे थे। बाद में प्रधानमंत्री ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।