भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़की के साथ वायरल हुआ था आपत्तिजनक वीडियो

By Ashish Meena
नवम्बर 11, 2024

UP Hindi News : उत्तर प्रदेश का कानपुर और यहां की पुलिस अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती है। अब कानपुर के भाजपा नेता का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में नेता एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिया था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसके बाद से ही ये वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी नेता एक लड़की के साथ दिखाई दे रहा है। वह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ फोटो शेयर करता रहता है। इस नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल खुद ही महिला के साथ वीडियो पोस्ट किया था।

IPS अंकिता शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट कानपुर नगर में दिनांक 10.11.2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति कथित नाम कुलदीप भदौरिया बताया जा रहा है। उसके द्वारा अपने सोशल मीडिया हैण्डल से अश्लीलता फैलाई जा रही थी एवं एक महिला के साथ वीडियो वायरल किया गया था।

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना गुजैनी पर धारा 77, 294 PNS और धारा 64 A के तहत अभियोग पंजीकृत कर व्यक्ति कुलदीप भदौरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में कठोरतम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस प्रकरण पर लिखा है कि ऐसे लोगो को समाज में रहने की जरूरत नहीं है, कोशिश कीजिए ये जेल में ही रहे और वहां उसे कोई वीआईपी ट्रीटमेंट न मिले इसका भी ख्याल रखना। एक ने लिखा कि लोगों में इतनी हिम्मत कहां से आ गई है कि लड़कियों के साथ खुद को दिखाने का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं? एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों को सबक जरूर मिलना चाहिए।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»