महाकुंभ वाले IITian बाबा को पुलिस ने हिरासत में लिया, उसके पास गांजा मिला, सुसाइड की दी थी धमकी

By Ashish Meena
मार्च 3, 2025

IITian Baba : महाकुंभ से चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि कुछ देर बाद उसको जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस को उसके पास से गांजा मिला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करके जयपुर के एक होटल से उसे पकड़ा और पूछताछ की। इस दौरान उसने नशे में फोन करने की बात कही।

मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है
आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना के बारे में बताया। पूरे मामले पर IITian बाबा का कहना है- थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने बोल दिया था बाबा सुसाइड करने वाले हैं। कोई अजीब से केस का बहाना लेकर आए थे। मैंने उनसे कहा अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत के अंदर तो ये अंडरस्टुड है। एनडीपीएस की एफआईआर दर्ज की है।

Also Read – मध्यप्रदेश में ठप हो सकती है शासन की व्यवस्थाएं, हड़ताल की तैयारी में साढ़े चार लाख से ज्यादा कर्मचारी

वीडियो के कैप्शन के साथ बाबा ने लिखा, हमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो केस के खिलाफ लड़ सकें.

भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म- आईआईटी बाबा
उन्होंने कहा, ”सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म. मैं कुछ नहीं समझा रहा. यहां कोई हमें हेल्प नहीं कर रहा है. लोग सिर्फ मैसेज करते हैं. मैं रात भर नहीं सोया. मुझे लाइव नहीं करने दे रहे. अब उन्होंने इजाजत दी है. संभालो अपना सनातन. मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं. सत्य की कोई कमी नहीं है. पुलिस वाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं. मैं थक चुका हूं. मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है, न पैसे हैं और न कॉन्टैक्ट्स हैं.”

आईआईटी बाबा ने कहा, ”पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नहीं है. बोलने से क्या होता है कि हम साथ हैं. सब नौटंकी है.” दरअसल, पिछले दिनों बाबा ने दावा किया था कि उनके साथ एक न्यूज़ चैनल में गेस्ट ने मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

अभय सिंह ने कहा कि महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं. उनके ऊपर ये (पुलिस) केस कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये गैरकानूनी है. साधुओं ने ओपन में पीया है, सभी के सामने प्रूफ है. फिर सभी को पकड़ो.

कंट्रोल रूम पर मिली थी सुसाइड की सूचना
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिगंत आनंद ने बताया- शिप्रापथ थाना पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है। इस पर जांच के लिए थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ होटल पहुंचे।

उन्होंने बताया- होटल में अभय सिंह (35) पुत्र करण सिंह से कंट्रोल रूम से मिली सूचना का कारण पूछा तो अपने कब्जे से एक गांजे की पुड़िया निकालकर बताया कि मैंने गांजे का नशा किया था। नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो मेरे को जानकारी नहीं है। इस पर अभय सिंह के कब्जे से मिली गांजे की पुड़िया (1.50 ग्राम) को मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया।

अभय सिंह के कब्जे से मिला गांजा की मात्रा कम होने के कारण जमानत पर रिहा कर दिया। अभय सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।