मध्यप्रदेश में सोयाबीन को लेकर राजनीति गरमाई, अब प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग

By Ashish Meena
अक्टूबर 1, 2024

Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसलों को लेकर किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये के हिसाब से मुआवजे की मांग की है. जीतू पटवारी ने यह कहा है कि कृषि मंत्री प्रति मंगलवार किसानों से मिलते हैं, इसलिए उन्होंने भी कृषि मंत्री से समय मांगा है.

साल 2018 से 2020 के बीच जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी उस समय भी अतिवृष्टि थी. इस पर वीडियो को कांग्रेस ने जारी किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि किसानों के बीच जाकर शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार से फसल खराब हो जाने पर ₹40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजे की मांग की थी.

वर्तमान में भी अतिवृष्टि की वजह से कई जिलों में किसानों की फसले खराब हो गई हैं. मध्य प्रदेश के किसानों को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ₹40,000 हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हर मंगलवार किसानों से मिलते हैं. ऐसे में उन्होंने भी पिछले मंगलवार को कृषि मंत्री से समय मांगा था. इस मंगलवार भी वे समय मांग रहे हैं और आने वाले समय में भी उनसे टाइम लेने की कोशिश की जाएगी, ताकि कृषि मंत्री से चर्चा हो सके और किसानों के भलाई को लेकर बातचीत की जा सके.

पहले मध्य प्रदेश में सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीति गरमाई हुई थी. अब अतिवृष्टि से फसल खराब हो जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक कांग्रेस ने किसानों के साथ हर बार धोखा किया है. ₹2,00,000 कर्ज माफी का धोखा भी कमलनाथ सरकार में हुआ है. कांग्रेस को तो किसानों की समस्या उठाने का नैतिक अधिकार ही नहीं है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।