धार जिले मे अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान का विरोध, भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने पुतला दहन करके सौंपा ज्ञापन
By Ashish Meena
December 25, 2024
धार, अजय भाबर।
गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब के अपमान का मुद्दा पूरे देश मे गर्माया हुआ है। धार जिले मे भी बाबा साहब के अपमान के विरोध मे जनता उतर आई है। मंगलवार को धार त्रिमूर्ति चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा सदन में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को फैशन शब्द कह कर उन्हें अपमानित किया गया था, जिसके विरोध में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (का.) जिला अध्यक्ष आशीष चौहान के नेतृत्व में पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
साथ ही जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब के अपमान करने पर उचित कार्यवाही की मांग की गई।
Also Read – LPG के दाम से लेकर किसानों के लोन तक…1 जनवरी से देशभर में होंगे ये 5 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर होगा असर
मौके पर उपस्थित पूर्व संभाग अध्यक्ष राकेश चौहान, धार विधानसभा अध्यक्ष सुरेश बाड़ोलिया, नाथूलाल परमार, राहुल गुजराती, विनोद चौहान, सरदारपुर विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख मंसूरी, संतोष चौहान और अन्य आम्बेडकर अनुयायी उपस्थित रहे।


Also Read – शर्मसार घटना! दिव्यांग महिला से रेप, भीड़ ने आरोपी के घर में लगाई आग
