देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, टूट गया ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, अब आगे बस एक ही फिल्म

By Ashish Meena
जनवरी 3, 2025

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बंपर कमाई करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ‘पुष्पा 2’ भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. खास बात ये है कि इस फिल्म ने सिर्फ 28 दिनों में ये बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. पहले इस रिकॉर्ड पर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का कब्जा था.

सैकनिल्क की मानें तो साल 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में 1788.06 करोड़ की कमाई की थी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. हालांकि, 5 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ से आगे निकल गई और इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

‘पुष्पा 2’ ने कितनी कमाई की?
‘पुष्पा’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी गई है कि 28 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1799 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. अब भी इस फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी है. ऐसे में अब देखना होगा ये फिल्म और कितना पैसा अपने नाम करती है.

Also Read – चैलेंज जीतने के चक्कर में 21 साल के युवक की मौत, 75000 रुपये की लालच में पी गया इतनी शराब

‘पुष्पा 2’ के आगे कौन?
‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ‘पुष्पा 2’ के आगे अब बस एक ही फिल्म है, जिसका नाम है ‘दंगल’. आमिर खान की ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 2070 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में अगर ‘पुष्पा 2’ इस आंकड़े तक पहुंच जाती है तो ‘दंगल’ का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा और ‘पुष्पा 2’ भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.

‘पु्ष्पा 2’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. पहले पार्ट को भी उन्होंने ही बनाया था. ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट साल 2021 में आया था, जिसने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे पार्ट ने पहले पार्ट से 5 गुना से भी ज्यादा कमाई करके इतिहास रच दिया.

पहले पार्ट की तरह ‘पुष्पा 2’ में भी अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आईं. वहीं एक बार फिर से फहद फासिल ने आईपीएस भंवर सिंह शेखावत का रोल प्ले किया. पिछले पार्ट में एक गाने में समांथा रुथ प्रभु दिखी थीं, लेकिन इस बार उनकी जगह आइटम सॉन्ग में श्रीलीला को लिया गया.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।