विधायक के कई ठिकानों पर छापा, भारी पुलिस फोर्स तैनात, राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

By Ashish Meena
April 11, 2025

लालू प्रसाद यादव की पार्टी से विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों प शुक्रवार (11 अप्रैल) को छापेमारी की गई. आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित आवास के बाहर कई थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ भी मौजूद रही. छापेमारी के दौरान सिटी एसपी, दानापुर एएसपी के अलावा पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी पहुंचे थे. विधायक रीतलाल यादव के घर के बाहर करीब 500 से 1000 की संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया था. कोर्ट के आदेश पर टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.

सिटी एसपी ने क्या कहा?
सिटी एसपी पश्चिमी शरत आरएस ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधायक रीतलाल यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई थी. उसी मामले में कोर्ट के आदेश के बाद यहां छापेमारी की जा रही है.

Also Read – महाकुंभ में वायरल हुई हर्षा रिछारिया ने सनातन धर्म के लिए किया बड़ा ऐलान

खबर लिखे जाने तक विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी. सूत्रों के अनुसार, रीतलाल यादव के आवास के अलावा बिहटा और अभियंता नगर (दानापुर) में भी छापेमारी की गई है. फिलहाल पूरा मामला क्या है इस पर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

आवास पर नहीं मिले रीतलाल यादव
बताया जाता है कि छापेमारी के लिए पुलिस आरजेडी विधायक के दानापुर स्थित आवास पर पहुंची तो आसपास के लोग हैरान रह गए. सैकड़ों की संख्या में पुलिस के साथ एसटीएफ भी थी. खुद पटना के एसएसपी भी पहुंचे थे. हालांकि खबर निकलकर यह आ रही है कि पुलिस पहुंची तो विधायक रीतलाल यादव अपने आवास पर नहीं मिले.

रीतलाल यादव का विवादों से पुराना नाता
बता दें कि आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को दबंग माना जाता है. उनका विवादों से पुराना नाता है. यह कोई पहली बार नहीं है जब विधायक के ठिकानों पर रेड हुई है. अभी कुछ दिनों पहले भी उनके यहां छापा पड़ा था. कहा जाए तो इलाके में आरजेडी विधायक की छवि दबंग नेताओं वाली है. इसे लालू यादव भी जानते हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena