राजस्थान के 20 जिलों में मावठा और ओले गिरे, मुंबई में भी बारिश, मध्यप्रदेश समेत 15 राज्यों में घना कोहरा, जानें मौसम का हाल
By Ashish Meena
जनवरी 2, 2026
Weather Update : नए साल के पहले दिन से ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात के कई जिलों में बारिश हुई है। तमिलनाडु, दिल्ली-मुंबई में भी बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई।
राजस्थान के 20 जिलों में मावठा और बीकानेर में आधे घंटे तक ओले गिरे। जयपुर में पारा 5° पहुंच गया। मैदानों के मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत 15 राज्यों में घना कोहरा है।
यूपी के कानपुर में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। उत्तराखंड के चमोली जिले की नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। आज 4 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट है।
Also Read – नए साल में मोहन सरकार का नया टारगेट, 2026 होगा कृषि आधारित उद्योगों के नाम
उधर, जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग ने बर्फबारी जारी है। कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
3 जनवरी: बारिश-बर्फबारी के आसार
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोहरे का अलर्ट।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के निचले इलाकों में हल्की बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण कई इलाकों में सर्दी और शीतलहर का असर बढ़ सकता है।
दिल्ली में शीतलहर की शुरुआत, इस दौरान तापमान 5 डिग्री के नीचे जा सकता है।
मौसम विभाग का दावा- राजस्थान में ठंड जल्दी खत्म होगी
मौसम विभाग ने अगले तीन महीने (जनवरी से मार्च तक) मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश होगी। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि बिहार और नॉर्थ ईस्ट राज्यो में इस बार सर्दी करीब तीन दिन ज्यादा रहेगी वहीं राजस्थान में ठंड जल्दी खत्म होने की उम्मीद है।
