भाजपा विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ रेप का केस

By Ashish Meena
September 19, 2024

Rashtriya Ekta News : भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से बीजेपी विधायक मुनिरत्ना और 6 अन्य के खिलाफ बुधवार देर रात रेप का मामला दर्ज किया गआ। मौजूदा वक्त में उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है। मुनिरत्ना ने जमानत के आवेदन किया लेकिन मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस एक बार फिर से मुनिरत्ना के हिरासत की मांग करेगी।

इससे पहले 15 सितंबर को मुनिरत्ना को एक स्थानीय अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जब उन्हें एक ठेकेदार को धमकाने और उसके खिलाफ जातिवादी गाली देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रामनगर जिले के कग्गलियापुरा पुलिस स्टेशन में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है।

मामले में आईपीसी की धारा 354ए, 354सी, 376, 506, 504, 120(बी), 149, 384, 406 और 308 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. घटना कथित तौर पर कग्गलियापुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक प्राइवेट रिसॉर्ट में हुई। मुनिरत्ना और 6 अन्य के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें मुनिरत्ना नायडू, विजय कुमार, सुधाकर, किरण कुमार, लोहित गौड़ा, मंजूनाथ और लोकी जैसे आरोपियों का नाम शामिल है। बता दें कि यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब मुनिरत्ना पहले से ही जातिवादी गालियां देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।