राहत भरी खबर: जल्द सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल! पेट्रोलियम मंत्री ने दिया बड़ा हिंट

By Ashish Meena
मार्च 29, 2025

Petrol and Diesel: देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक राहत भरी खबर सामने आई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है. इसकी जानकारी खुद देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है. उन्होंने कहा कि अगर वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें इसी तरह निचले स्तर पर बनी रहती हैं, तो आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अगर ग्लोबल लेबल पर कच्चे तेल की कीमत अभी की तरह रही तो देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिल सकती है. यानी डीजल और पेट्रोल के दाम घट सकते हैं. इससे पहले 14 मार्च को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे. जबकि, उससे पहले 22 मई 2022 में सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की थी, जिसके बाद पेट्रोल 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

Also Read – एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्या, हाई सिक्योरिटी जोन में मारी गोली, मर्डर से मचा हड़कंप

ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि आज मैं पूरी गंभीरता से कह सकता हूं कि अगर लोग पूछते हैं कि ईंधन की कीमतें कब और कम होंगी, तो मेरा जवाब होगा कि अगर यह प्रवृत्ति यानी कम कच्चे तेल की कीमतें ऐसे ही बनी रहती हैं, तो कीमतों में कटौती की उचित संभावना है. क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले साल अप्रैल में अपने हाई पर पहुंचने के बाद से 70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी. जून और सितंबर 2024 में मामूली तेजी के साथ क्रूड ऑयल की कीमतें 70 से 75 डॉलर प्रति बैरल बनी हुई हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।