खातेगांव विधानसभा में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, इंदौर-हरदा फोरलेन का 85% कार्य पूरा, फरवरी से शुरू होगा संदलपुर बाइपास

By Ashish Meena
जनवरी 9, 2025

Khategaon News : खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक आशीष शर्मा और कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभाकक्ष कन्नौद में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

एनएचएआई द्वारा जानकारी दी गई कि इंदौर-हरदा फोरलेन (ननासा-पीड़गांव पैकेज-3) का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। यह प्रोजेक्ट इस वर्ष जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। खातेगांव बायपास 26 जनवरी तक आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि संदलपुर बाइपास पर आवागमन फरवरी से शुरू होगा।

विधायक शर्मा ने निर्देश दिए कि बायपास रोड पर बारिश में पानी भरने की समस्या को हल किया जाए और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम कन्नौद प्रवीण प्रजापति, एसडीएम खातेगांव प्रिया चंद्रावत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read – ब्रेकिंग: शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने खाया जहर, अस्पताल में मौत, मचा हड़कंप

ठेकेदारों पर सख्ती के निर्देश
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने एसएसटीडी और आरडीएसएस कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिया कि कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। समय पर काम न करने वाले ठेकेदारों के टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। हरणगांव पीएचसी में डॉक्टर की नियुक्ति, तार फेंसिंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। पीएचई विभाग ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कुल 77 कार्य चल रहे हैं।

Also Read – बड़ी खबर: 1.63 लाख लाड़ली बहनों के नाम काटेगी मध्यप्रदेश सरकार, अब इन महिलाओं के खाते में ही आएंगे पैसे

कन्नौद में 32 में से 26 कार्य पूर्ण हो गए हैं, जबकि 6 कार्य प्रगति पर हैं। खातेगांव में 45 में से 30 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 15 प्रगति पर हैं। कलेक्टर गुप्ता ने नल जल योजना के कार्यों को शीघ्र पूरा कर पंचायत को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।

विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा
पीआईयू, पीएमजीएसवाय, एमपीआरडीसी, पशुपालन, कृषि, और पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। एनवीडीए ने छिपानेर माइक्रो सिंचाई उद्वहन परियोजना की जानकारी दी। देवास जिले के 69 गांवों के 29,475 किसान इस परियोजना से लाभांवित होंगे। विधायक शर्मा ने हरणगांव बस स्टैंड के कार्यों को शीघ्र पूरा करने और यात्री प्रतीक्षालय में अच्छी बेंच लगाने के निर्देश दिए।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।