लाडली बहनों की झोली में आए 1500 रुपए, योजना से कट गए हजारों महिलाओं के नाम, CM मोहन यादव ने किए 3 बड़े ऐलान

By Ashish Meena
जनवरी 17, 2026

CM मोहन यादव ने किए 3 बड़े ऐलान: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश की ‘लाडली बहनों’ को बड़ी सौगात दी है। नर्मदापुरम जिले के माखननगर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के बैंक खातों में 1836 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इस बार बहनों को नियमित किश्त के साथ अतिरिक्त राशि उपहार स्वरूप दी गई है।

गैस सिलेंडर सब्सिडी और विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने केवल लाडली बहना योजना ही नहीं, बल्कि उज्ज्वला योजना और गैर-उज्ज्वला श्रेणी की लगभग 29 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 90 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी जारी की। इसके साथ ही माखननगर में 1.37 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) का लोकार्पण किया।

Also Read- PM मोदी आज देंगे बड़ी सौगात, 3250 करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

सीएम की अन्य बड़ी घोषणाएं

बनखेड़ी-नर्मदापुरम स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाने की स्वीकृति।
सोहागपुर में नए शासकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
महान कवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण।

फैक्ट्री खोलने पर मिलेगी ब्याज में छूट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी करते हुए यह भी जानकारी दी कि अगर प्रदेश की महिला रोजगार के लिए फैक्ट्री खोलती हैं तो उन्हें लोन के ब्याज में छूट मिलेगी।

Also Read- MP: नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ती महिला और युवक का वीडियो वायरल, पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया फिर युवक का शव फंदे पर लटका मिला

लाडली बहना योजना से कट गए हजारों नाम

लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त के रूप में 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1857 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। लेकिन इस बार 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार महिलाओं के खाते में 1836 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। यानी योजना से हजारों नाम हट गए हैं। दरअसल पात्रता की शर्त के तहत किसी महिला को 60 साल की उम्र तक ही इस योजना का लाभ मिल सकता है। जिन महिलाओं की उम्र 60 साल हो चुकी है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

महिलाओं को रजिस्ट्री पर 2 फीसदी की छूट

लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी करने के साथ-साथ सीएम मोहन यादव ने महिलाओं को एक और सौगात देने की बात कही। उन्होंने बताया कि अगर महिलाओं के नाम से घर या जमीन खरीदी जाती है तो रजिस्ट्री पर 2 फीसदी की छूट दी जाएगी।

लाडली बहनों को कैसे मिलेंगे 5000, सीएम ने खुद बताया

लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को 1500 रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं। 32वीं किस्त ट्रांसफर करने के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी बता दिया कि महिलाओं को हर महीने 5000 रुपये कैसे मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई महिला फैक्ट्री में काम करती है, तो सरकार की ओर से अलग से 5000 रुपये दिए जाएंगे।

क्या आपके खाते में आई लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त? चेक करें स्टेटस

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस बार सीएम मोहन यादव ने 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार महिलाओं के खाते में 1836 करोड़ रुपये भेज दिए हैं। अगर आपके पास अभी तक मैसेज नहीं आया है तो ऑनलाइन पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यहां आपको ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक कर अपने समग्र आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते हैं।

कांग्रेस पर तंज: “बहनें शराब नहीं, घर चलाती हैं”

मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव कांग्रेस पर बेहद हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता आरोप लगाते हैं कि लाडली बहना योजना के पैसों से लोग शराब पी जाते हैं। कांग्रेस को बहनों की शक्ति का अंदाजा नहीं है। जब एक बहन के हाथ में पैसा जाता है, तो वह उसका सदुपयोग करती है। वह पहले अपने बच्चों और परिवार का सोचती है, खुद का अंत में।” मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस योजना की राशि को और बढ़ाया जाएगा।

राहुल गांधी पर तीखा प्रहार- “पूर्वजों की गलती के लिए मांगें माफी”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। सीएम ने कहा “राहुल गांधी ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए और उनके जन्म का प्रमाण मांगा। आज जब भव्य राम मंदिर बन गया है, तो वे दर्शन करने तक नहीं पहुंचे। कांग्रेस केवल लाशों पर राजनीति करना जानती है।”

इंदौर जल संकट और भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र

इंदौर में दूषित जल से हुई मौतों पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का जवाब देते हुए सीएम ने इतिहास याद दिलाया। उन्होंने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी कांग्रेस के शासनकाल की सबसे बड़ी विफलता थी। यूनियन कार्बाइड के मालिक वारेन एंडरसन को सुरक्षित देश से बाहर भगाने का पाप कांग्रेस ने ही किया था।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का माखननगर दौरा न केवल महिला सशक्तिकरण के लिहाज से अहम रहा, बल्कि उन्होंने आने वाले चुनावों और राजनीतिक विमर्श के लिए भी कड़े संकेत दे दिए हैं। लाडली बहनों के खातों में पहुंची यह राशि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»