राजनीति से जुड़ी दुखद खबर, कांग्रेस विधायक का हुआ निधन, प्रदेश में शोक की लहर

By Ashish Meena
सितम्बर 14, 2024

Rashtriya Ekta Breaking News : राजनीति से जुड़ी दुखद खबर सामने आयी है। राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक जुबैर खान का आज शनिवार (14 सितंबर) को निधन हो गया है। जुबैर खान के निधन से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर छा गई है। उन्होंने अंतिम सांस अलवर शहर के निकट ढाई पेडी पर खुद के फार्म हाउस पर ली है।

जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा-आप सभी को दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है आदरणीय जुबेर ख़ान जी का इंतकाल हो गया है, जुबेर जी ने आज (14 सितंबर 2024) को प्रातः 5:50 बजे अंतिम सांस ली। बता दें कि जुबैऱ खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जुबैर खान अलवर के पास उमरेड़ गांव के रहने वाल थे।

बता दें जुबेर खान 1990, 1993 और 2003 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे। 1998, 2008 और 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन बीजेपी के ज्ञानदेव आहूजा ने उन्हें हराया। इसके बाद पार्टी ने 2018 में उनकी पत्नी साफिया जुबेर को टिकट दिया। जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। जुबेर खान ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय आहूजा को 19696 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी।

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी जुबेर खान के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक जुबेर खान का इंतकाल हम सभी के लिए गहरा दुख देने वाला है। जुबेर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे एवं आखिरी समय तक जनसेवा में लगे रहे। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।’

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।