सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- मंदिर में माफी मांगो या फिर…

By Ashish Meena
November 5, 2024

Salman Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को भले ही बढ़ा दिया गया हो, लेकिन उन्हें बार-बार मिल रही धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है. एक बार फिर उन्हें धमकी मिली है. दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है.

ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे. इस मैसेज में लिखा गया है कि हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान के नाम पर आए इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी आधी रात को मिली. पुलिस के मुताबिक, कल (सोमवार) आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने जब यह मैसेज पढ़ा, तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिल पाई. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है. ऐसा ही कुछ 5 दिन पहले भी हुआ था. दरअसल 30 अक्टूबर को भी एक अज्ञात शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज भेजा था.

साथ ही 2 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. इस दौरान कहा गया था कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे. फिलहाल सलमान खान को मिली धमकी के मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. साथ ही जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था, उसको भी ट्रेस किया जा रहा है.

कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनकी सुरक्षा को टाइट कर दिया है. लेकिन धमकी भरे मैसेज रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान को भी धमकी मिल चुकी हैं. इन धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी लेते दिखाई दिए हैं. वहीं इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।