Khategaon News : खातेगांव के मेलपिपल्या गांव में जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक सैलून संचालक को एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
27 वर्षीय कलीराम सोनेर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह जयप्रकाश सेन की सैलून की दुकान पर बाल कटवाने गए थे। जयप्रकाश ने उनकी जाति जानने के बाद सेवा देने से मना कर दिया।
बोला- बलाई समाज का काम नहीं करता
सैलून संचालक ने कहा कि वह बलाई समाज के लोगों का काम नहीं करता। विरोध करने पर आरोपी ने फरियादी को जातिसूचक गालियां दीं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित और सैलून संचालक की बातचीत का वीडियो भी सामने आया है।
थाना खातेगांव में एससी-एसटी एक्ट की कई धाराओं के साथ धारा 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने 28 अगस्त को आरोपी जयप्रकाश सेन को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विक्रांत झांझोट, सउनि जगन्नाथ चावड़े और आरक्षक आनंद जाट की टीम शामिल थी।