School Holiday: 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, जानिए वजह

By Ashish Meena
December 28, 2024

School Holiday: हरियाणा में स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 01 जनवरी 2025 से ही हरियाणा में स्कूल बंद हो जाएंगे। यानी सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।

फलहाल जो आदेश आया है, उसके अनुसार हरियाणा में विंटर स्कूल हॉलिडे 15 जनवरी 2025 तक रहेगा। यानी कुल 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे। वापस, गुरुवार 16 जनवरी 2025 से स्कूल खुलेंगे और कक्षाओं का संचालन शुरू होगा।

स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट का ये आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि एक अपवाद का भी जिक्र किया गया है।

Haryana Winter Vacation 2025 Notice

Also Read – MP में अचानक बिगड़ा मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश, ओले गिरने की भी संभावना, जानें ताजा अपडेट

हरियाणा शीतकालीन अवकाश आदेश क्या है?
माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के सहायक निदेशक द्वारा जारी इस नोटिस में लिखा गया है- ‘राज्य के सबी विद्यालयों में 01 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।

दिनांक 16 जनवरी 2025 (वीरवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे। आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इस अनुसार अनुपालन सुनिश्चित करें।’

Also Read – बड़ी खबर: रूस-यूक्रेन के बाद अब इन दो देशों में छिड़ सकती है जंग! बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, दोनों देश की सेना तैनात

नोटिस में आगे लिखा है कि- ‘इस अवकाश के दौरान सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, आदि के नियमों के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।’

हरियाणा में स्कूल टाइमिंग को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि नोटिस में दी जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को जब छुट्टियां खत्म होंगी, तो स्कूल का समय वही होगा जो अभी चल रहा है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।