सीहोर जिले के आष्टा में धारा 163 लागू, प्रदर्शन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, आज नहीं होगा कोई आंदोलन

By Ashish Meena
दिसम्बर 28, 2025

Ashta : सीहोर जिले के आष्टा में शनिवार शाम कन्नौद रोड स्थित थाना परिसर में प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की। इसमें हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 21 दिसंबर को अलीपुर में हुई घटना के मद्देनजर और 28 दिसंबर को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बैठक के माध्यम से शहर में अमन-चैन बनाए रखने और भाईचारे का संदेश दिया गया।

विधायक गोपाल सिंह ने आष्टा की ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। प्रशासन और पुलिस की सक्रियता के कारण शहर में स्थिति नियंत्रण में है। सभी ने एक स्वर में कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

धार्मिक और व्यापारिक नेतृत्व ने रखा अपना पक्ष
शहर काजी आरिफ फजले बारी और हाफिज चांद मियां ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शांति हर नागरिक की प्राथमिकता है और बाहरी तत्वों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने चिंता जताई कि पिछले एक हफ्ते से तनाव के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है, इसलिए बाजार का सामान्य होना जरूरी है।

Also Read – कार और बाइक की कीमतें बढ़ेंगी! बैंकिंग सिस्टम, आधार कार्ड…देशभर में 1 जनवरी 2026 से होंगे ये बड़े बदलाव

वहीं, दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

धारा 163 लागू, आंदोलन और प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को किसी भी प्रकार का आंदोलन, बंद, धरना या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बाहर से आकर शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

शहर के प्रमुख मार्गों से निकला शांति मार्च
बैठक के बाद शाम 7:00 बजे विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों और समिति के सदस्यों ने थाना परिसर से ‘शांति मार्च’ निकाला। यह मार्च कन्नौद रोड, मंडी गेट और बुधवारा सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा।

पैदल मार्च के दौरान नागरिकों से संयम बरतने और रविवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, रायसिंह मेवाड़ा और हरपाल सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, एडिशनल कलेक्टर, एडिशनल एसपी सुनीता रावत, एसडीएम नितिन कुमार टाले और एसडीओपी आकाश अमलकर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।