सीहोर: भेरूंदा तहसील के ग्राम कुमनताल में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

By Ashish Meena
November 13, 2024

Kumantal News : सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम कुमनताल में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। दरअसल गोपालपुर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम कुमनताल में दीपक मेहरा के दो बेटे सोनू और कान्हा की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, दीपक मेहरा अपने परिवार के साथ खेत में ही रहते है। दीपक के दो बेटे अचानक सोमवार को तालाब के पास नहाने चले गए जहां उनकी डूबने से मौत हो गई।

सोनू की उम्र 14 वर्ष और कान्हा की उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है। तालाब के पास से गुजर रहे एक किसान ने मामले की जानकारी दीपक मेहरा को दी इसके बाद गोपालपुर पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को तालाब से निकालकर शव परिजनों को सौंपे गए।

बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के लिए तीन बच्चे गए थे। इस दौरान पानी में डूबने से एक बच्चे की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चे भी डूब रहे थे। तभी पास ही काम कर रहे किसान अरविंद अपनी मोटर देखने तालाब के पास आए थे तो उन्होंने देखा कि बच्चे पानी में डूब रहे हैं तो उसने एक बच्चे सुमित को बाहर निकाला। सुमित ने बताया कि मेरे दो भाई भी पानी में है।

यह सुनकर अरविंद ने हल्ला मचाया और आसपास के लोगों को बुलाया। इस दौरान एक बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसके बाद एंबुलेंस को फोन लगाया गया, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक एंबुलेंस आधे घंटे तक नहीं आई जिससे दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई। इसके बाद बच्चों को दो पहिया निजी वाहन से पोस्टमार्टम के लिए गोपालपुर लेकर पहुंचे लेकिन गोपालपुर में पोस्टमार्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाइक से ही भैरुन्दा अस्पताल ले जाना पड़ा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।