इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार का निधन, RSS के पूर्व प्रांत सरसंघ चालक भी रह चुके

By Ashish Meena
जनवरी 14, 2025

इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार व इंदौर के पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कृष्ण कुमार अष्ठाना का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्हें निमोनिया हो गया था। वह इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

अपने जीवनकाल में वे पहली बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 2 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर होगा। अष्ठाना आरएसएस के पूर्व प्रांत सरसंघ चालक भी रह चुके हैं।

Indore News: Senior journalist Krishna Kumar Ashthana passed away, he was also the former state Sarsanghchalak

Also Read – ब्रेकिंग: महाकुंभ में हार्टअटैक से संत की मौत, 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए OPD पहुंचे

बाल साहित्य को लेकर उन्होंने कई उल्लेखनीय काम किए। वे 30 वर्षों से बाल साहित्य को बढ़ावा देने के लिए बाल पत्रिका को भी प्रकाशित करते रहे हैं। वे मीसा बंदी भी रह चुके हैं। बता दें कि आगरा के समीप योदगीर गांव में 19 मई 1940 को उनका जन्म हुआ था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।