मध्यप्रदेश में SIR को लेकर कई जिले फिसड्डी, इलेक्शन कमीशन ने कलेक्टर्स की प्रोग्रेस पर जताई नाराजगी, लापरवाही पर भोपाल BLO निलंबित
By Ashish Meena
November 17, 2025
MP News : मध्यप्रदेश में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण SIR को लेकर कई जिले फिसड्डी साबित हुए है। इलेक्शन कमीशन ने प्रदेश के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, भोपाल, इंदौर, गुना, भिंड जिले में परफार्मेंस को लेकर कलेक्टर्स पर नाराजगी जताई है।
इलेक्शन कमीशन ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि- हर दिन 10% से अधिक गणना पत्रक के डिजिटलाइजेशन के कार्य का लक्ष्य तय करें। शहडोल जिले का सबसे कमजोर परफार्मेंस है। कलेक्टरों की प्रोग्रेस पर भी नाराजगी जताई गई है। कलेक्टर मैदानी स्तर पर जाकर एसआईआर कार्य की प्रगति देखें। कहा- आयोग द्वारा प्रतिदिन आपके कार्य की निगरानी और समीक्षा की जा रही है।
काम में लापरवाही पर भोपाल BLO निलंबित
इधर SIR कार्य में लापरवाही बरतने वाले BLO पर कार्रवाई की गई है। भोपाल कलेक्टर ने निलंबित करने के आदेश दिए। अनंत लाल मिश्रा को निलंबित किया गया है। बीएलओ एप पर डिजिटाईज नहीं करने पर कार्रवाई की गई है।