MP News : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को ही शर्मसार कर दिया है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ उन्हें अश्लील फिल्म दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। शिक्षक की हरकत से परेशान छात्राओं ने जब स्कूल जाना बंद कर दिया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ है। पीड़ित छात्राओं के पैरेंट्स ने इसकी शिकायत थाने में की है।
उनके अंगों को छूता था
दरअसल शासकीय एम एस विद्यालय विक्रमपुरा में पढ़ने वाली छात्राओं (दो सगी बहन) को शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह गलत नीयत से न सिर्फ उनके अंगों को छूता था बल्कि छात्राओं को अश्लील फिल्म भी दिखता था। शिक्षक की हरकत से परेशान छात्राओं के द्वारा इस बात का विरोध करने पर वह उन्हें डरा धमका कर चुप करा देता था।
तंग आकर छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया
शिक्षक की यह हरकत बंद नहीं हुई तो तंग आकर छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया। स्कूल नहीं जाने के कारण पूछने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है। छात्राओं ने शिक्षक की गंदी हरकत की जानकारी पालकों को दी। इन छात्रों की मां ने मदद की गुहार लगाते हुए मामले की शिकायत देहात थाना पुलिस से की है। छात्राओं की मां ने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।