खातेगांव विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत, संतोष मीणा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया अभिनंदन

By Ashish Meena
सितम्बर 29, 2024

Khategaon News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देवास जिले के खातेगांव पहुंचे। कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार खातेगांव का दौरा किया है। शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीते है और आज वह रिकॉर्ड मतों से मिली जीत के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट करने और आमसभा को संबोधित करने खातेगांव पहुंचे है।

खातेगांव पहुंचने से पहले शिवराज सिंह चौहान का कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। खातेगांव तहसील के दीपगांव, पिपलिया नानाकर में शिवराज सिंह चौहान के करीबी भाजपा नेता संतोष मीणा ने उनका साफा बांधकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान संतोष मीणा के साथ भेरूंदा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अवधनारायण पटेल, डॉ रवि वर्मा (मीणा), पिपलिया सरपंच सोदरा बाई, गोपाल पटेल, महेंद्र सिंह तोमर, सुंदर भाटी, बलराम मीणा, मुकेश पवार सरपंच दीवगांव, नीरज सिंह चौहान देवास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।