MP में चौंकाने वाला मामला, चेंजिंग रूम में छिपा था कैमरा, महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाता था कर्मचारी, 24 वीडियो मिले

By Ashish Meena
December 26, 2024

MP News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिन पहले एक MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा छिपे होने की घटना सामने आई थी। इस पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

दरअसल, पुलिस जांच में आरोपी कर्मचारी के मोबाइल से महिलाओं के 24 अश्लील वीडियो मिले हैं। यह वीडियो आरोपी ने खुद बनाए थे। आरोपी को बुधवार (25 दिसंबर) को जमानत मिल गई है, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और सेंटर के संचालक की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।

अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था आरोपी
शहर के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन एमआरआई सेंटर में काम करने वाले विशाल ठाकुर के मोबाइल से 24 अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। आरोपी वीडियो लेडीज चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग में छिपाकर बनाता था। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उसने सिर्फ अपने लिए बनाए थे और किसी से शेयर नहीं किए थे।

Also Read – MP में नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले 24 घंटें में इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, अलर्ट जारी

आरोपी को मिली जमानत
आरोपी विशाल ठाकुर को 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसे 25 दिसंबर को कोर्ट से जमानत मिल गई है। पुलिस अब इस मामले में मेडी स्कैन सेंटर के संचालक की भूमिका की जांच कर रही है, क्योंकि आरोपी को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी पर रखा गया था।

UP का रहने वाला है विशाल
विशाल ठाकुर मूल रूप से अयोध्या का निवासी है और तीन साल पहले भोपाल आया था। वह फिलहाल अपनी बहन के घर पर रह रहा है क्योंकि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। इससे पहले वह एक दूसरे संस्थान में गार्ड का काम करता था, वहीं मेडी स्कैन सेंटर में हाउस कीपिंग का काम कर रहा था।

Also Read – ब्रेकिंग: MP में भीषण सड़क हादसा, तहसीलदार-पटवारी और RI की कार पर पलटा मक्के से भरा ट्रक, मची चीख पुकार

आरोपी ने स्वीकारा वीडियो बनाना
पुलिस ने इस मामले की गहन जांच की है और उन्हें पता चला है कि आरोपी ने कभी इन वीडियो को किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं किया था। आरोपी ने पूछताछ में खुद स्वीकार किया कि वह वीडियो केवल अपने देखने के लिए बनाता था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष और सेंटर के स्टाफ के बयान भी दर्ज किए हैं।

MRI सेंटर संचालक पर उठे सवाल
पुलिस ने मेडी स्कैन एमआरआई सेंटर के संचालक के बयान अभी तक दर्ज नहीं किए हैं, लेकिन यह स्पष्ट हो चुका है कि आरोपी को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के काम पर रखा गया था। पुलिस अब घटना में संचालक की भूमिका की जांच कर रही है।

सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़िए  https://whatsapp.com/channel/0029Vayv5a42UPB8hc1AJD0q

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena