Silver Price: अगले 24 घंटे में 3 लाख के पार हो सकती है चांदी! ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, जानें भाव बढ़ने के ये बड़े कारण

By Ashish Meena
जनवरी 14, 2026

Silver Price: भारतीय वायदा बाजार (MCX) और इंटरनेशनल मार्केट में चांदी इस समय ‘रॉकेट’ बनी हुई है। बुधवार को चांदी के दाम 2.82 लाख रुपये के लाइफ-टाइम हाई को टच कर गए हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 24 से 36 घंटे चांदी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि 15 जनवरी तक चांदी ₹3,00,000 (3 लाख) का जादुई आंकड़ा छू सकती है।

कई ऐसे फैक्टर 24 घंटे में काम करने वाले हैं, जो चांदी की कीमतों को 3 लाख रुपए के पार लेकर जा सकते हैं। खास बात तो ये है कि मंगलवार को देश का वायदा बाजार में चांदी के दाम 2.80 लाख रुपए के करीब पहुंच गई थी और जब बाजार बंद हुआ तो दात 2.75 के पार था।

इसका मतलब है कि चांदी ने 3 लाख के बैरियर के लिए 2.75 लाख रुपए का अहम पढ़ाव पार कर लिया है। अगर बुधवार को कीमतों में उछाल जारी रहता है तो कीमतें 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक बढ़ती हैं तो 15 तारीख को बाजार बंद होने से चांदी के दाम 3 लाख रुपए को टच कर जाएंगे।

Also Read – ब्रेकिंग: भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

जनवरी 2026 में अब तक चांदी में 17% का उछाल आ चुका है। आइए जानते हैं वे कौन से 8 बड़े फैक्टर्स हैं जो चांदी की कीमतों में आग लगा रहे हैं।

1. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े (US CPI Data)

अमेरिका में दिसंबर की महंगाई दर 2.7% रही है, जो अनुमान के मुताबिक है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि फेडरल रिजर्व (Fed) जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। जब भी ब्याज दरें गिरती हैं, सोना और चांदी जैसी कीमती धातुओं में निवेश बढ़ जाता है।

2. ट्रंप और फेड चेयरमैन के बीच ‘जंग’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच खींचतान चरम पर है। ट्रंप ने पॉवेल पर गंभीर क्रिमिनल चार्ज लगाए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप जल्द ही अपनी पसंद का नया फेड चेयरमैन चुन सकते हैं, जो ब्याज दरों में आक्रामक कटौती करेगा। यह खबर चांदी के लिए ‘बूस्टर डोज़’ का काम कर रही है।

3. ट्रंप टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (15 जनवरी)

15 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ट्रंप के टैरिफ प्लान पर फैसला सुना सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी संसद में रूस से व्यापार करने वाले देशों (भारत, चीन) पर 500% तक टैरिफ लगाने का विधेयक आ रहा है। इस अनिश्चितता के कारण निवेशक ‘सेफ हैवन’ के रूप में चांदी की ओर भाग रहे हैं।

4. 13 साल के निचले स्तर पर ‘गोल्ड-सिल्वर रेश्यो’

वर्तमान में गोल्ड-सिल्वर रेश्यो 51.55 पर है, जो 2013 के बाद का सबसे निचला स्तर है। जानकारों का कहना है कि जैसे ही यह रेश्यो 43 के करीब आएगा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 100 डॉलर प्रति औंस का ऐतिहासिक स्तर पार कर लेगी, जिससे भारत में भाव ₹3 लाख के पार चले जाएंगे।

5. जियो-पॉलिटिकल टेंशन: ईरान से वेनेजुएला तक

अमेरिका के ईरान, वेनेजुएला, क्यूबा और कंबोडिया के साथ संबंध बिगड़ते जा रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध में भी कोई समाधान न दिखने के कारण वैश्विक अस्थिरता बढ़ी है। युद्ध के माहौल में हमेशा बुलियन मार्केट (सोना-चांदी) को सपोर्ट मिलता है।

6. इंडस्ट्रियल डिमांड में (Silver Price) जबरदस्त इजाफा

एक रिसर्च के अनुसार, सोलर पैनल प्रोडक्शन के लिए 2027 तक चांदी की सप्लाई का 20% हिस्सा अकेले इसी सेक्टर में इस्तेमाल होगा। 2050 तक दुनिया के वर्तमान चांदी भंडार का 90% से ज्यादा हिस्सा सोलर एनर्जी में खप जाएगा। डिमांड बढ़ रही है और माइनिंग सप्लाई घट रही है, जो कीमतों को ऊपर धकेल रहा है।

7. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी (Silver Price)

डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण रुपया कमजोर होकर 90.30 के स्तर पर आ गया है। भारत अपनी चांदी का बड़ा हिस्सा इम्पोर्ट करता है, इसलिए रुपये की कमजोरी घरेलू बाजार में चांदी को और महंगा बना रही है।

8. क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट? (Silver Price)

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, “चांदी के टेक्निकल चार्ट्स बेहद मजबूत हैं। जैसे ही इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 100 डॉलर का बैरियर तोड़ेगी, घरेलू बाजार में 3 लाख का लेवल आसानी से आ जाएगा। फिलहाल चांदी 2.82 लाख के पार है और 3 लाख के लिए इसे केवल 9% की बढ़त और चाहिए।”

MCX पर आज का हाल (Silver Price)

चांदी (Silver Price): ₹2,82,450 प्रति किलो (लाइफ टाइम हाई)
सोना (Gold): ₹1,42,981 प्रति 10 ग्राम (नया रिकॉर्ड)
इंटरनेशनल सिल्वर: $89.84 प्रति औंस (90 डॉलर के करीब)

यदि आप चांदी में निवेश की सोच रहे हैं, तो अगले 24 घंटे बाजार की दिशा तय कर देंगे। 15 जनवरी की तारीख कमोडिटी बाजार के इतिहास में दर्ज हो सकती है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।