बेटे ने हथौड़े से की माता-पिता की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप

By Ashish Meena
February 16, 2025

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के मोहलालगंज इलाके में एक शख्स ने हथौड़े से वार करके अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मारे गए बुजुर्ग दंपती के छोटे बेटे ने पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी, जिसके बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने संपत्ति विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया है।

मोहनलालगंज थाना इलाके के गांव जबरौली में वारदात हुई है। मृतकों की पहचान 70 साल के जगदीश वर्मा और 68 साल की शिवप्यारी के तौर पर हुई है। मृतक दंपत्ति के दो बेटे ब्रिशकित उर्फ लाला और देवदत्त हैं। जगदीश वर्मा पेशे से लोहार थे। कई दिन से उनका बड़े बेटे ब्रिशकित के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। घर में अक्सर माता-पिता और ब्रिशकित में झगड़ा होता था।

अक्सर घर में होता था विवाद
शनिवार देर रात फिर से जगदीश वर्मा, शिवप्यारी के साथ ब्रिशकित का विवाद हो गया था। बड़े बेटे ने हथौड़े से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपनी मां पर वार करने शुरू कर दिए। मां चीखती रही, लेकिन आरोपी को तरस नहीं आया। शिवप्यारी की भी मौके पर मौत हो गई। आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

पुलिस दंपती को लेकर मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने संपत्ति विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena