भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, जानें डिटेल

By Ashish Meena
दिसम्बर 15, 2025

State Bank of India : भारत के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी राहत देते हुए प्रमुख ऋण दरों (Lending Rates) और कुछ सावधि जमा (Term Deposit) दरों में कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 15 दिसंबर यानी आज से प्रभावी हो गई है।

रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो रेट में किए गए बदलाव के बाद, SBI ने अपनी ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (bps) तक की कमी की है। इस कटौती का सीधा लाभ मौजूदा ग्राहकों को कम EMI के रूप में मिलेगा, वहीं नए ग्राहकों के लिए अब होम लोन सहित सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।

Also Read – MP: आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में फंदे पर झूलता मिला शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

सभी तरह के लोन हुए सस्ते
SBI ने फ्लोटिंग-रेट रिटेल लोन (जैसे होम लोन) के लिए महत्वपूर्ण बेंचमार्क एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) में सबसे बड़ी कटौती की है। EBLR को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 8.15% से सीधे 7.90% कर दिया गया है।

इसके साथ ही, बैंक ने सभी समयावधियों (Tenure) के लिए अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है।

एक साल का MCLR, जो कई खुदरा ऋणों के लिए मुख्य बेंचमार्क है, अब 8.75% से घटकर 8.70% हो गया है। ओवरनाइट, एक महीने और तीन साल के MCLR सहित अन्य समयावधियों के रेट भी कम किए गए हैं। पुराने लोन लेने वालों के लिए बेस रेट को 10.00% से घटाकर 9.90% कर दिया गया है।

Also Read – जो लाड़ली बहनें CM का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच कराएंगे, MP सरकार के मंत्री बोले- सरकार करोड़ों रुपए दे रही, तो…

इन बदलावों का मतलब है कि उन ग्राहकों को EMI में तत्काल राहत मिलेगी, जिनके होम लोन EBLR से जुड़े हैं और जिनकी ब्याज दरें रीसेट होने वाली हैं।

FD रेट्स पर क्या असर?
हालांकि, SBI ने अधिकांश रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों (₹3 करोड़ से कम) को अपरिवर्तित रखा है, लेकिन कुछ विशिष्ट योजनाओं में बदलाव किया गया है:

SBI की लोकप्रिय 444-दिन की ‘अमृत वृष्टि’ FD योजना पर ब्याज दर 6.60% से घटाकर 6.45% कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए, 2-3 साल की जमा अवधि में मामूली कटौती करके इसे 6.95% से 6.90% कर दिया गया है।

आम जनता के लिए इसी अवधि की दर को 6.45% से घटाकर 6.40% कर दिया गया है। फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों को ज्यादातर स्टेबल रिटर्न मिलेंगे, लेकिन उन्हें अपनी पसंदीदा स्कीम्स में नई दरों की जांच कर लेनी चाहिए।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।