Stree 3: श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने

By Ashish Meena
जनवरी 4, 2025

Stree 3 : साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का क्रेज अब तक खत्म भी नहीं हुआ था कि फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। स्त्री 2 के बाद से ही फैंस स्त्री 3 (Stree 3) का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। स्त्री 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है।

स्त्री 3 के साथ ही वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 2 भी कब और किस दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी ये पता चल गया है। इसके साथ ही मुंज्या का दूसरा भाग कब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगा ये भी पता चल गया है। अब जैसे ही ये खबरें आई सोशल मीडिया पर धमाल मच गया। फैंस बेचैन हो गए कि स्त्री 3 में कौन-कौन स्टार्स होंगे और भेड़िया और मुंज्या कब आएंगी।

Stree 3 Release Date

‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट आई सामने
‘स्त्री 3’ की बंपर कमाई के बाद से ही फिल्म को लेकर एक बज बना हुआ था, लेकिन मेकर्स ने अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे और इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे।

Also Read – डीजल पर 7% टैक्स घटा, 6 रुपए तक मिलेगा सस्ता, सरकार ने जारी किए आदेश

जानकारी देते हुए सामने आया है कि ‘स्त्री 3’ साल 2027 में रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स ने जो अनाउंसमेंट की है उसके मुताबिक ‘स्त्री 3’ साल 2027 में 13 अगस्त, को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शूटिंग के लिए टीम कुछ नई लोकेशन पर भी शूट करेगी, जिससे फिल्म में एक नई और ताजगी देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म की स्टोरी लाइन और स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह दर्शकों के बीच एक गहरा असर छोड़ सके।

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार

मुंज्या का दूसरा पार्ट भी कब आएगा आया सामने
साथ ही, मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (एमएसयू) के आधिकारिक प्रोडक्शन स्टूडियो ने कई और मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

जिनमें ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’ और ‘चामुंडा’ शामिल हैं। ‘भेड़िया 2’ साल 2026 में 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। वहीं, मुंज्या का दूसरा पार्ट यानी महा मुंज्या भी साल 2027 में 24 दिसंबर को आएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»