खातेगांव में मकर संक्रांति से पहले सख्ती, पुलिस-प्रशासन ने की पतंग दुकानों की जांच, दुकानदारों को दी समझाइश
By Ashish Meena
जनवरी 8, 2026
Khategaon News : मकर संक्रांति पर्व से पहले खातेगांव में पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। बुधवार को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नगर में पतंग और धागा बेचने वाली दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब 10 दुकानों की जांच की गई।
मौके पर हुई धागों की जांच
जांच के दौरान अधिकारियों ने दुकानों पर रखे धागों को हाथ से तोड़कर उनकी गुणवत्ता परखी। दुकानदारों को साफ तौर पर समझाया गया कि प्रतिबंधित चायना डोर न बेचें और न ही इसका उपयोग करें। जांच में किसी भी दुकान पर चायना डोर नहीं पाई गई।
Also Read – बांग्लादेश में चुनाव से पहले नहीं थम रही हिंसा, अब BNP नेता की गोली मारकर हत्या
दुकानदारों को दी समझाइश
अधिकारियों ने दुकानदारों को चायना डोर से होने वाले खतरों के बारे में बताया। उन्हें कहा गया कि यह डोर राहगीरों, वाहन चालकों और पशु-पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए केवल सुरक्षित धागों की ही बिक्री करें।
संयुक्त टीम रही मौजूद
इस जांच अभियान में थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट, नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा, पटवारी मोहन यादव सहित पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि आगे यदि किसी भी दुकान पर चायना डोर मिली तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में पूरी तरह प्रतिबंध
उल्लेखनीय है कि देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिले में नायलॉन और चायना डोर के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है। मकर संक्रांति के दौरान होने वाली पतंगबाजी को देखते हुए इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीएनएस की धारा 223 के तहत होगी कार्रवाई
आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित धागों का उपयोग करें और नियमों का पालन कर सहयोग करें।
