मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर एक्टिव हुआ स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना, इन 8 जिलों में अलर्ट

By Ashish Meena
सितम्बर 24, 2024

MP Weather Update : मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते आज मंगलवार से एक और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। विशेष रूप से अगले तीन दिन दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में अधिक बारिश होने की उम्मीद है।इधर, अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के पूरी तरह से विदा होने का अनुमान है।

राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून विदाई से पहले फिर से सक्रिय हो गया है। सितंबर महीने में में चौथी बार स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। मौसम विभाग के मानें तो प्रदेश में आने वाले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। इंदौर, धार समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ग्वालियर, मुरैना, शिवपुर, भिंड, दतिया, निमाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, गुना, नीमच और मंदसौर में धूप खिली रहेगी। भोपाल उज्जैन जबलपुर समेत बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। अगले 24 घंटे में इंदौर-धार समेत 8 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है।

अबतक कहां कितनी हुई बारिश
मध्य प्रदेश में 1 जून से 22 सितंबर तक 1063.3 मिमी बारिश हुई है, जो वार्षिक मानसून औसत से 15 प्रतिशत अधिक है।पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में क्रमश: 18 और 12 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई है। राज्य में आमतौर पर 1 जून से 30 सितंबर तक 949.5 मिमी औसत वार्षिक वर्षा दर्ज की जाती है, लेकिन इस साल इस अवधि के दौरान 1063.3 मिमी बारिश हुई।

भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में 100% से 198% तक बारिश हो चुकी है। श्योपुर में दोगुनी यानी 98% ज्यादा बारिश हो चुकी है, श्योपुर जिले में 657.3 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 1320.2 मिमी बारिश हुई जबकि रीवा, इंदौर, उज्जैन पिछड़े हुए हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।