पत्नी से परेशान TCS मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड का बनाया वीडियो, कहा- प्लीज मर्दों के बारे में सोचो, एक साल पहले हुई थी शादी

By Ashish Meena
फ़रवरी 28, 2025

Manav Sharma : उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि आगरा में AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड जैसा ही केस सामने आया है। यहां भी पत्नी से परेशान होकर TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया।

वीडियो में मैनेजर को कहते हुए सुना जा रहा है कि सॉरी मम्मी-पापा। मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 24 फरवरी का है।

पत्नी ने आरोपों को झूठा बताया
वहीं इस पूरे मामले पर पत्नी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और सभी आरोपों को गलत बताया है। पत्नी का कहना है कि पति ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह मेरा पास्ट था। जो भी था, वह शादी से पहले का था।

जानकारी के मुताबिक, आगरा की सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले मानव शर्मा TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर थे, जो मुंबई में काम करते थे। जबकि इनके पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड हो चुके हैं। उनका कहना है कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी।

Also Read – 4 लाख करोड़ से अधिक का होगा मध्यप्रदेश का बजट, इस दिन होगा पेश

ससुराल वालों ने धमकाया
आत्म हत्या करने वाले मैनेजर के पिता का कहना है कि शादी के बाद बहू भी बेटे पास मुंबई चली गई। कुछ दिन तक तो सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करती थी। परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की बार-बार धमकी देती थी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी।

23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया। वहां मानव को ससुराल वालों ने धमकाया। अगले दिन सुबह 5 बजे (24 फरवरी) बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

पिता ने भी बहु पर लगाए गंभीर आरोप
मैनेजर के पिता आगे कहते हैं कि हम लोग उसे मिलिट्री अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे ( मानव ) मृत घोषित कर दिया। 26 फरवरी को मैं शिकायत लेकर थाने गया। वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।

कहा कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं। मैं घर लौट आया। फिर मैंने CM पोर्टल पर शिकायती पत्र लिखा। पिता ने आगे बताया कि बहू बेटे से कहती थी कि घरवालों ने मेरी मर्जी के खिलाफ तुमसे शादी करवा दी। मैं किसी और से प्यार करती हूं। मेरे कई ब्वॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ में ऐशो आराम से जिंदगी जीना चाहती हूं।

‘डोंट टच माई पेरेंट्स’
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मानव की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि मैं तो चला जाऊंगा। मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सको। मानव वीडियो में आगे कहते हैं कि मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं।

आज फिर कर रहा हूं। चलो, ठीक है, अब जा रहा हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी लॉ एंड ऑर्डर से। मैं अपना बता देता हूं, यार, सबका सेम है। मेरी वाइफ का किसी के साथ अफेयर है। कोई बात नहीं। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि मानव रोने लगते हैं और आखिरी मिनट में हंसते हैं। कहते हैं करना है तो ढंग से करो। आंसू पोंछते हुए कहते हैं डोंट टच माई पेरेंट्स।

डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस कंपनी, मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं और मानव उनके इकलौते बेटे थे। मानव की शादी एक वर्ष पहले 30 जनवरी 2024 को शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परेशान करने लगी, वे पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गए।

पत्नी ने क्या कहा?
वहीं पति की आत्महत्या पर पत्नी निकिता शर्मा का कहना है कि मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई।

वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता। इसके अलावा निकिता ने कहा कि मानव मुझसे मारपीट करते थे। ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा।

पुलिस ने क्या बताया?
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि परिजन ने पोस्टमॉर्टम के समय कोई शिकायत नहीं दी थी। गुरुवार देर रात वॉट्सएप पर शिकायत मिली है। इस पर ही केस दर्ज कराया जा रहा है।

बता दें कि आगरा जैसा ही कुछ मामला बेंगलुरु में भी सामने आ चुका है। यहां 9 दिसंबर को AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। साथ ही एक सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर अपना दुख जाहिर किया था। इसके बाद अतुल के परिवार ने पत्नी और उसके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।