मीणा समाज शक्ति संगठन का 17वां स्थापना दिवस, 9 नवंबर को भोपाल में होगा आयोजन, नए दायित्व और संगठन विस्तार की होगी घोषणा
By Ashish Meena
November 2, 2025
Meena Samaj Shakti Sangathan : मीणा समाज शक्ति संगठन मध्य प्रदेश अपने 17वे स्थापना दिवस पर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 9 नवंबर रविवार को भोपाल स्थित गांधी भवन पॉलिटेक्निक चौराहा में करने जा रहा है। कार्यक्रम प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक आयोजित होगा।
संगठन इस अवसर पर समाज के उन कर्मवीरों को सम्मानित करेगा जिन्होंने छोटे उद्यमी या प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर अपने परिवार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और समाज का नाम रोशन किया है। साथी कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रतिभा सम्मान से नवाजा जाएगा।
कार्यक्रम में राज्य के मंत्री और जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंद्र सिंह परमार, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक बाबू झंडेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर रविंद्र यति, आईएएस एवं फिल्म कलाकार एच एस मीणा, आईआरएस अधिकारी प्रद्युम्न सिंह मीणा, सीएसपी सुरभि मीणा तथा कर निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप मीणा सहित समाज के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिन्होंने संगठन को खड़ा किया उन्हें भी सम्मान मिलेगा।
मीणा समाजशक्ति संगठन उन सभी साथियों को भी सम्मानित करेगा जो इसकी स्थापना से लेकर आज तक सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज सेवा के कार्य में निरंतर योगदान दे रहे हैं। नए दायित्व और संगठन विस्तार की घोषणा भी होगी। संगठन अपने कार्य का विस्तार करने जा रहा है। इस दौरान नए दायित्व भी दिए जाएंगे। समाज के युवा साथी जो समाज सेवा के लिए संगठन से जुड़ना चाहते हैं उन्हें आमंत्रित किया गया है। आयोजको ने समाज बंधुओ से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसके आयोजन को भव्य एवं सफल बनाएं। उक्त जानकारी मीणा समाज शक्ति संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्याम मीणा ने दी है।
