भाजपा ने फिर चौंकाया! इस नेता को बनाया नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, PM मोदी ने दी बधाई
By Ashish Meena
दिसम्बर 14, 2025
Nitin Nabin : भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. बिहार में नगरीय विकास और आवास मंत्री के रूप में कार्य कर रहे नितिन नबीन को राष्ट्रीय स्तर पर यह नई जिम्मेदारी दी गई है. पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक नितिन नवीन फिलहाल बिहार सरकार में मंत्री हैं. वे बीजेपी के एक युवा और तेज-तर्रार नेता के रूप में जाने जाते हैं.
बीजेपी संसदीय बोर्ड द्वारा नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा, नितिन नबीन ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वे एक युवा और कर्मठ नेता हैं, जिन्हें संगठनात्मक अनुभव का भरपूर लाभ है और बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल प्रभावशाली रहा है।
पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी नए अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। वे अपने विनम्र स्वभाव और व्यावहारिक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई।
कौन हैं नितिन नबीन?
नितिन नबीन का जन्म 23 मई 1980 को झारखंड के रांची में हुआ था. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी विधायक रह चुके हैं और जेपी आंदोलन से जुड़े थे. वे बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. अपने पिता के निधन के बाद नितिन नबीन ने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री जैसे पदों पर भी काम किया है.
नितिन नबीन ने 2006 में पहली बार विधायक का चुनाव जीता और तब से वे लगातार 2010, 2015 और 2020 में भी विधायक चुने गए हैं. 2020 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा को हराया था. नितिन नबीन ने 2025 के विधानसभा चुनाव में भी बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है.
मंत्रालय और अन्य जिम्मेदारियां
वर्तमान में नितिन नबीन बिहार सरकार में नगरीय विकास और आवास मंत्री हैं. इससे पहले वे पीडब्लूडी मंत्री भी रह चुके हैं. पार्टी के भीतर भी उनकी जिम्मेदारियां बड़ी रही हैं. उन्होंने पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बीजेपी के प्रभारी और पर्यवेक्षक के रूप में काम किया है, जिसमें सिक्किम में उनका काम विशेष रूप से सराहा गया.
अब उन्हें बीजेपी हाईकमान ने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. जिससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. इस बार बीजेपी हाईकमान ने एक युवा चेहरे को यह मौका दिया है. नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्षों में से एक हैं. वह युवा हैं और उनके पास शासन, लोगों के लिए काम करने और संगठन के लिए काम करने का बहुत अनुभव है.
3.1 करोड़ रुपये की संपत्ति के हैं मालिक
2025 के विधानसभा चुनाव में नितिन नबीन ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी उम्र 45 साल है और वह 12वीं पास हैं. उन पर 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उनके पास चल संपत्ति 1.6 करोड़ है और अचल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में उनके पास कुल संपत्ति 3.1 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा उनकी स्वयं की आय 3.7 लाख है. उन पर देनदारी 56.7 लाख रुपये है.
कायस्थ समुदाय और सामाजिक संतुलन का संकेत
दरअसल नितिन नबीन का संबंध कायस्थ समुदाय से है, जिसकी आबादी बिहार में करीब 0.60 प्रतिशत मानी जाती है. संख्या में कम होने के बावजूद यह समुदाय बीजेपी का विश्वसनीय और कोर वोटर रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने एक तरफ जहां संगठनात्मक मजबूती का संदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक प्रतिनिधित्व और संतुलन का भी स्पष्ट संकेत दिया है.
राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता नितिन नबीन को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। वे एक कर्मठ कार्यकर्ता और कल्पना क्षमता के धनी व्यक्ति हैं। पीएम मोदी के प्रेरक नेतृत्व में वे बीजेपी को सफलता की नई बुलंदियों तक ले जाने में अवश्य सफल होंगे। उनके कार्यकाल की सफलता के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा, ‘बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को तत्काल प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।’
अमित शाह ने दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने भी नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हो, या बिहार में प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष या छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी, उन्होंने संगठन के हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सफलता से निभाया है। बिहार में 5 बार विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में उनके पास जनता के बीच लम्बे समय से कार्य करने का अनुभव है। आज उनका राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना दिन-रात परिश्रम करने वाले हर युवा भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान है। मैं उनके नवीन दायित्व और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देता हूं।
