दिन भर मोबाइल चलाती थी बहू, ससूर-जेठ ने फोन छीना तो हो गई नाराज, कुएं में लगा दी छलांग
By Ashish Meena
December 8, 2025
MP News : मोबाइल फोन और सोशल मीडिया की अत्यधिक लत अब एक गंभीर सामाजिक और पारिवारिक तनाव का कारण बनती जा रही है। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के करुआ गाँव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 28 वर्षीय विवाहिता ने कथित तौर पर मोबाइल छीन लिए जाने और लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी। महिला का शव दो दिन बाद गाँव के एक कुएं में उतराता हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पति के पूना से लौटने पर हुआ खुलासा
मृतका बेबी का पति चेतन साहू पुणे (पूना) में गार्ड की नौकरी करता है। 16 नवंबर को चेतन अपनी पत्नी की शिकायत पर घर लौटा था। बेबी ने उससे फोन पर बताया था कि उसके ससुर और जेठ अक्सर उससे झगड़ा करते हैं।
Also Read – शिक्षक ने 16 साल की नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, पीड़िता की सहेली से बनवाया वीडियो
पति के घर आने के बाद जब उसने अपनी पत्नी बेबी को घर में नहीं पाया, तो काफी खोजबीन की। अंत में उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दो दिन बाद, पुलिस को गाँव के पास एक कुएं में महिला का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी।
चरित्र पर शक और अपमान बना मौत का कारण
पुलिस जांच और मायके वालों के बयानों के आधार पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेबी के ससुर और जेठ लगातार उसके चरित्र पर शक करते थे और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
आरोपियों का मानना था कि बेबी दिन भर मोबाइल में व्यस्त रहती थी और वह किसी से बात करती है, इसी शक के चलते उन्होंने उससे उसका मोबाइल छीन लिया था। लगातार अपमान और मोबाइल छीनने की घटना से आहत होकर बेबी घर से निकली और करीब दो किलोमीटर दूर जाकर एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
ससुर और जेठ गिरफ्तार
गोहपारू पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान और प्राथमिक जाँच के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की विस्तृत जाँच जारी है।
