आतंक का अंत शुरू, पहलगाम हमले में शामिल दो आतंकियों के घर में ब्लास्ट, सीमा पर तनाव की स्थिति
By Ashish Meena
अप्रैल 25, 2025
Pahalgam Attack: कश्मीर में शुक्रवार को पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट में ढह गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि त्राल में सुबह आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा में आदिल ठोकेर के घर सर्च ऑपेरशन चल रहा था।
ऑपरेशन के दौरान दोनों घरों में एक्सप्लोसिव मिले। जवान सेफ्टी के लिए पीछे हटे और इसी दौरान धमाका हो गया। धमाके में दोनों घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने भी शुक्रवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया। बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 27 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं।
बांदीपारा में आतंकियों से मुठभेड़
आतंकी हमले के बाद सेना कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग कर रही है, इसी दौरान बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसमें दो जवानों के घायल होने की सूचना भी है। सुरक्षाबलों का यहां पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
आज देशभर में करेंगे प्रदर्शन
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आरएसएस सहित कई संगठन देशभर में प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के जतंर-मंतर पर संत भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इधर दिल्ली में आज 700 से ज्यादा बाजार बंद रहेंगे।
